ग्राम पुरा में किया गया नेत्र शिविर का आयोजन |

झाँसी

झाँसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट बी न्यूज

गरौठा  ग्राम पुरा में सेवार्थ जन कल्याण समिति (सेवार्थ पाठशाला समूह) एवं रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट ग्वालियर के विशेष सहयोग से निः शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ग्राम पुरा पोस्ट खडौरा गरौठा में आयोजित किया गया ।जिसमे नेत्र से संबंधित 50 मरीजों का उपचार करके उन्हे ग्वालियर के लिए प्रस्थान किया गया अन्य मरीजों ने ग्राम पुरा पहुंचकर निः शुल्क सेवा का लाभ लिया ।

शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत के द्वारा किया गया इस मौके पर कमलेश लंबरदार,विजय गुप्ता,प्रह्लाद राजपूत,अरविंद,विनोद राजपूत एवं रतन ज्योति नेत्रालय की टीम में डा संदीप सिंह,शिवम माहेश्वरी,अशरफ खान,सतीश एवं अन्य सदस्य नेत्र परीक्षण टीम में उपस्थित रहे।

Leave a Comment