शिक्षा जगत का पारिवारिक होली मिलन गुदगुदाती कविताओं के साथ हुआ संपन्न

उन्नाव

उन्नाव से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों प्रधानाचार्य एवं विद्यालयों के प्रबंधक ने होली मनाई एवम कवियों ने अपनी व्यंग्य और होली के रंगों में सराबोर कविताओं से सबका मन जीत लिया ।

उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने दीप प्रज्वलित व किया व कवियों को सम्मानित किया। इस कवि सम्मेलन मे

डा ओम प्रकाश पाठक,डा अरुण तिवारी,विवेकानंद श्रीवास्तव,मुरली परिहार,चक्रधर शुक्ल कावियत्री प्रतिमा,दीक्षित आदि लोग ने काव्य पाठ किया।
मंच संचालन प्रांतीय संयुक्त महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी ने किया।स्वागत प्रो एच एन मिश्रा डिग्री कॉलेज,के प्रबंधक सुष्मित मिश्रा ने किया ।

इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से डॉ दिलीप सरदेसाई बृजभूषण मिश्र सुरेंद्रपाल डा मनोज अवस्थी अवधेश कटियार शेखर डा विपिन कौशिक चंद्र दीप प्रताप कटियार समेत सैकड़ों शिक्षक रहे।

Leave a Comment