नहर में डूबा था किसान,परिजनों ने कर दिया था रोड जाम,3 दिन बाद शव हुआ बरामद

झांसी

झांसी से कपिल कुमार की रिपोर्ट बी न्यूज़

बीते रविवार को समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बसोबई का रहने वाला एक किसान बेतवा प्रखंड नहर में डूब गया था। जिसका शव बरामद ना होने पर क्रोधित हुए परिजनों ने मंगलवार की सुबह रोड जाम कर दिया था। आखिरकार मंगलवार की शाम तक पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के  लिए भेज दिया है।

बीते रविवार को समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बसोबई निवासी करीब 45 बर्षीय विवेक जब अपने खेत पर सिंचाई करने गया था। तभी नहर के नजदीक पानी का इंजन चालू करते समय उसका पैर फिसल गया और वह बेतवा प्रखंड नहर में गिर गया था।

इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस विवेक को ढूंढने में जुट गई थी। रविवार और सोमवार को चली तलाश में विवेक का कोई अता-पता नहीं चल सका। पुलिस और गोताखोरों की लाख कोशिशों के बावजूद भी शव का कोई पता नहीं चल पा रहा था।

उधर, विवेक के परिजन मांग कर रहे थे कि प्रखंड नहर का पानी कम किया जाए, और जब नहर का पानी कम नहीं किया गया तो आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार की सुबह मोंठ-समथर मार्ग पर बैठकर सड़क को जाम कर दिया।

जिसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम जितेंद्र कुमार वीरवाल ने 2 घंटे का आश्वासन देकर परिजनों को समझा-बुझाकर यातायात सुचारू करवा दिया था। यहां, समथर थाना अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने भी खोजबीन की गति तेज कर दी थी।

जिसके फलस्वरूप मंगलवार की शाम गोताखोरों ने ग्राम खकल के पास निकली नहर से ढूंढ निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। किसान की मौत से परिजनों में शोक का माहौल है।

Leave a Comment