ससुर बहू को अज्ञात वाहन ने रौदा, हुई दर्दनाक मौत |

मथुरा

मथुरा से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

उत्तर प्रदेश के मथुरा में दुबग्गा यादव बजार के पास सुबह सीतापुर जाने के लिए सवारी वाहन का इन्तजार कर रहे ससुर और बहू को बेकाबू वाहन ने कुचल दिया पहिया सिर पर चढ़ने से बहू की मौके पर ही मौत हो गई | ससुर का सिर फट गया है जिसे उपचार के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया | जहाँ पर डाक्टरों ने ससुर को मृत घोषित कर दिया है | दुबग्गा पुलिस ने शवों की पहचान करते हुए वृद्ध के बेटे को सूचना दी |

पथरी की दवा लेने आये थे सीतापुर सकरन निवासी प्रहलाद के अनुसार पिता रामजीवन (65) वर्ष चचेरी बहू लल्ली देवी (55) वर्ष को पथरी की दवा दिलाने के लिए दुबग्गा आये थे | देर होने पर वह इटौली गाँव में एक परचित व्यक्ति के घर रुक गए सुबह करीब 4.30 बजे इटौली गाँव से वह लोग यादव बजार के पास पहुच कर सवारी वाहन का इन्तजार करने लगे बेकाबू वाहन सड़क किनारे खड़े रामजीवन और लल्ली देवी को जोरदार टक्कर मार दिया | दोनों लोग उछल कर सड़क पर जा गिरे लल्ली देवी की मौके पर ही मौत हो गई |

सिर फटने से घायल वृद्ध तड़प रहा था |

बेकाबू वाहन की टक्कर से रामजीवन का सिर फट गया था | वह करीब 15 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा राहगीरों की सूचना पर दुबग्गा पुलिस मौके पर पहुची जिसके बाद एम्बुलेंस से रामजीवन को केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले गया |

इंस्पेक्टर दुबग्गा ने बताया की रामजीवन की अस्पताल में मौत हुई है |शवो की पहचान करते हुए रामजीवन के बेटे प्रहलाद को सूचना दी गई है | जिसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है |

फुटेज की मदद से वाहन की तलाश |

ससुर बहू को किस वाहन ने रौंदा इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है | इंस्पेक्टर दुबग्गा के मुताबिक़ घटना स्थल के पास लगे कैमरे की फुटेज निकलवाई जा रही है | जिसे देखने के बाद ही टक्कर मार कर भागने वाले वाहन कौन सा है पता चल सकेगा |

Leave a Comment