एक करोड़ की रंगदारी मांगने पर माफिया अतीक अहमद का बेटा अली और गुर्गा असाद कालिया समेत 13 पर केस दर्ज |

उन्नाव

उन्नाव से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

धूमनगंज निवासी साबिर का आरोप है कि रंगदारी देने से इंकार करने पर आरोपियों ने उसे पीटा व जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले 14 अप्रैल 2019 को भी उसके चकिया कसारी मसारी स्थित पैतृक घर पर आकर अली असाद कालिया शकील शाकिर  सबी अब्बास  फैजान सैफ नामी अफ्फान महमूद माऊद व असलम मंत्री ने पिस्टल सटाकर फोन पर थमाया और अतीक से बात करने को कहा।

हाल ही में इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें दो गाड़ियों पर सवार होकर पहुंचे लोग एक घर का दरवाजा तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। भुक्तभोगी का कहना है कि यह उसके चकिया स्थित पैतृक घर पर हुई घटना का वीडियो है।

जाफरी कॉलोनी धूमनगंज निवासी साबिर ने आरोप लगाया है कि 15 फरवरी को शाम अतीक का गुर्गा असाद कालिया व चचेरा भाई असलम मंत्री उसके घर आए और कहा कि चलो भाई ने गुजरात बुलाया है। मना करने पर गालियां देते हुए मारापीटा। धूमनगंज प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment