छतरपुर
छतरपुर से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
छतरपुर। पिछले दिनों से चर्चा का विषय बने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के भाई द्वारा एक शादी समारोह में हथियार दिखाकर उत्पात मचाने के मामले में आखिरकार बमीठा पुलिस ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ गर्ग पर पर एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग ने अपने गांव में एक दलित परिवार के शादी समारोह में पिस्टल लहराकर गाली-गलौज की जिसका वीडियो वायरल हुआ था। जब मीडिया ने मामले को उछाला तो पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दरअसल धीरेंद्र महाराज के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर दलित की बारात लेकर पहुंचे बाराती ने आरोप लगाते हुए कहा कि था कि धीरेंद्र कृष्ण के छोटे भाई ने ग्राम गढ़ा में कल्लू अहिरवार की बेटी सीता के घर पहुंचकर बारात में हंगामा मचाया।
शादी समारोह में शराब के नशे में पिस्टल लहराते हुए आए थे और सिगरेट मुंह में फंसाए अभद्रता कर रहे थे। शालिग्राम गर्ग ने गाली गलौज की महिलाओं से अभद्रता की और कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।
क्या बोले SP सचिन शर्मा सुने
छतरपुर/बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई सालिगराम पर मामला दर्ज हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में हुआ मामला दर्ज वीते 11 फरवरी 2023 को दलित की बेटी की शादी में नशे में धुत होकर मचाया था आतंक बमीठा थाने में दर्ज हुआ मामला हरिजन एक्ट सहित कई धराओ में दर्ज हुआ मामला।