आग की लपटों ने फिर किया किसानों की फसलों को तबाह |

उन्नाव

उन्नाव से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

बिजली की शार्ट सर्किट से किसानों की फसल कही न कही रोज तबाह होती जा रही है ।ताजा मामला आज दिनाक 23/04/2023 का नरीखेरा पोस्ट भगवंतनगर का है।जहाँ एक बार फिर किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

नरीखेरा निवासी आंनद कुमार बाजपेयी उर्फ नंदू की गाटा संख्या 242 में 1 बीघा व दिनेश कुमार मिश्रा की गाटा संख्या 243 में 10 बिसुवा की फसल सार्ट सर्किट की वजह से जल गयी।आग लगने की सूचना पाकर गाँव के ही लोगो ने फायर बिग्रेड का नंबर मिलाया परन्तु फोन नही लगा।

गाँव के ही सुशील तिवारी बबलू अमरेंद्र गौतम संकठा मास्टर रवि शंकर दीक्षित आदि लोगो ने अपने निजी संसाधनों द्वारा आग पर काबू पाया।क्षति के आकलन हेतु उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गयी ।विडम्बना यह है कि सुमेरपुर ब्लॉक के अन्तर्गत 100 से ज्यादा गाँव आते है । लेकिन फायर बिग्रेड नही है ।

Leave a Comment