मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के. अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज
- शार्ट सर्किट से लगी आग गृहस्थी का सामान खाक !
- रात में चले आधी तूफान के चलते घर मे लगी आग सब कुछ हुआ बर्बाद |
सागर जिले के गढाकोटा के विवेकानंद वार्ड स्थित गूदर शाला स्थित एक मकान में आधी तूफान के चलते हुए सार्ट सर्किट के कारण मकान में आग लग गई जिससे मकान में रखे गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना कि जानकारी देते हुए गूदर शाला महंत कमलापतदास ने बताया कि देर रात आधी तूफान से मेरे निजी मकान में सार्ट सर्किट से आग लग गई है जिसकी थाना गढ़ाकोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वहीं मामले कि जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत गूदर शाला के महंत जी का निजी निवास है वहां पर रात में आग लगने कि सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर पुलिस द्वारा ओर फायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाई गई थी। इसमें प्रथम दृष्टया सार्ट सर्किट से आग लगना पाया जा रहा है,जिसमें आगजनी कायम कर ली गई है ओर जांच जारी है |