पट्टी
पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में जमीन विवाद के मामले में रविवार को जमीन का पैमाइश हो रहा था। इस दौरान विपक्षियों ने लाठी डंडा लेकर मारने पीटने लगे मार-पीट के दौरान चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लाकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रेडींगारापुर गांव के रहने वाले विवेक यादव एडवोकेट ने समाधान दिवस पर शनिवार को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया है कि उसके पड़ोसियों से जमीन का विवाद चल रहा है। इस विवादित जमीन के पास भवन का निर्माण हो रहा है जिसका निस्तारण करवाने के लिए मौक पर राजस्व विभाग व पुलिस बल पहुंची थी।
इस दौरान देखते ही देखते विपक्षियों ने एक राय होकर मार-पीट करने लगे। जिसमें रामसागर, मनोज कुमार, शिवकुमार, हरिश्चंद्र घायल हो गए। फिलहाल लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ।
वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस सभी को कोतवाली लाई है मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाल आलोक कुमार का कहना है कि जमीन का विवाद चल रहा है जिसमें थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया था |
टीम गठित कर मौके पर भेजा गया था मारपीट की गई है मामले की जांच करा कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी