दोस्तों बहुत ही मजेदार खबर निकलकर आ रही है |

उन्नाव

उन्नाव से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

  • भारत रूस के व्लादिवोस्तोक शहर के पास एक सेटेलाइट शहर बसाने जा रहा है।

मजे की बात यह है कि यह जगह रूस नॉर्थ कोरिया और चाइना के बॉर्डर को शेयर करती है। अगर भारत इस शहर को बसाने में कामयाब हो जाता है तो भारत को रूस के अंदर डायरेक्ट एक्सेस मिल जाएगा जिसके कारण आने वाले समय में भारत इस अपने सैटेलाइट शहर से न सिर्फ चाइना के ऊपर बड़ी कड़ी नजर रख पाएगा बल्कि उसके साथ साथ रूस के साथ भी भारत बहुत बड़े पैमाने पर व्यापार कर पाएगा।

इस शहर के बनने के बाद रूस और भारत के बीच माल आने के ट्रांसपोर्टेशन का समय जो आजकल 39 दिन में पूरा होता है वह लगभग इससे आधे समय में ही भारत आ जाएगा।

कहा जाता है कि व्लादिवोस्तोक शहर रुस का बलूचिस्तान है जो कि प्राकृतिक संसाधनों से भरा पड़ा है जिस पर चीन भी नजर गड़ाए बैठा है और चीन इस इलाके को उसी तरह से अपना कहता है जैसे वह भारत के अरुणाचल प्रदेश को अपना कहता है।

श्रीलंका में हंबनटोटा हंबनटोटा करने वाले चीनियों को मोदी जी ने भी उसी तरह चीन के मुंहाने पर त्रिशूल गाड़कर यह करारा जवाब दिया है। मोदी जी दिनभर की अवसाद से भरी दिनचर्या को आप रोज शाम को कोई ना कोई अच्छी खबर देकर खुशनुमा बना देते हो। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

Leave a Comment