पट्टी
पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के इलाके में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री जोरों पर है। नशे के कारोबारी धड़ल्ले से कारोबार में लगे हुए हैं। नशे के इन कारोबारियों पर पुलिस भी नकेल लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है।वहीं दूसरी ओर नशे के कारोबारी नायाब तरीके से गांजा बेंच रहे हैं।
मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की यह पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील की है जहा पर एक युवक सब्जी की आड़ में गांजा बेचने की मुखबिर की सूचना पर पट्टी पुलिस ने एक आरोपी को गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पट्टी कोतवाली के उपनिरीक्षक इंद्रेश कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक शुभम सिंह मय हमराह कांस्टेबल स्वामी नाथ व रविंद्र मौर्य के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे। इसी बीच मुखबिर खास ने सूचना दी कि सब्जी बेचने की आड़ में एक व्यक्ति गांजा बेंच रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने पट्टी-रानीगंज मार्ग पर स्थित सब्जी मंडी से घेराबंदी कर बरहूपुर गांव निवासी कमलेश कुमार सरोज को 520 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मेडिकल कराने के पश्चात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया। फिलहाल देखना यह होगा की क्या पट्टी पुलिस नशे के अन्य बड़े कारोबारियों पर भी लगाम लगाएगी।