जागरण में जा रही बच्ची को ट्रक ने रौदा,हुई दर्दनाक मौत |

अलीगढ

अलीगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देवी जागरण में दादी संग शामिल होने जा रही मासूम बच्ची को ट्रक ने रौद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | पुलिस ने आरोपों चालक औरको गिरफ्तार करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया |

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह घटना शाम को महुआखेडा थाना क्षेत्र के एटा चुंगी चौराहे पर हुई | पुलिस के मुताबिक़ राधा (12) पुत्री सुनील कुमार निवासी गाँव खेडिया रफातपुर बस से अतरौली से आई थी | साथ में उसकी बुजुर्ग दादी और उसकी छोटी बहन भी थी | पला फाटक में दादी का मायका है |

जहाँ जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोग जा रहे थे | राधा अपनी दादी का हाथ पकड़ कर खड़ी थी तभी वह अचानक वह हाथ छुड़ाकर सड़क क्रास करने लगी तभी ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी | प जहा पर राधा की मौके पर मौत हो गई |

पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया | ट्रक का पहिया बच्ची के सिर से होकर उतर गया था | जहा पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई | घटना की सूचना पर गांधीपार्क पुलिस मौके पर पहुची |और आगे की कार्यवाई शुरू की एसओ विदेश राठी ने बताया की आरोपी चालक सुरेश निवासी गाँव शेखुपुर थाना छतारी जिला बुलंदशहर को पकड़ लिया गया है

Leave a Comment