हैदरगंज ने जीता शारिक हमीद मेमोरियल नाइट किक्रेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला |

हमीरपुर

हमीरपुर से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी.न्यूज

जनपद हमीरपुर के कस्बा मौदहा मे सनी हमीद रत्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जो लगभग दो हफ्ते से चल रहा हैं|और बताया गया की क्रिकेट टूर्नामेंट मे 32 टीमे खेलकर जा चुकी हैं| जहां पर आज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला खेला गया|

लाखो की तादाद मे दर्शक मैच देखने के लिए आये यह फाईनल मुकाबला पुखराया और हैदरगंज के बीच खेला गया जिसमे पुखराया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया| फाईनल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि महोबा के हलिम भाई, हैदरगंज के नसीम भाई, हुसैनगंज के वसीम भाई उपस्थित रहे|

मुख्य अतिथि ने फीता काटकर और बाल खेल कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया| यह मुकाबला 10-10ओवर का खेला गया फाईनल मुकाबला जीत ने लिए दोनो टीमो ने झोका अपना दम खम इस क्रिकेट टूर्नामेंट मे पुखराया ने हैदरगंज के खिलाफ 92 रन का लक्ष्य दिया| इसी बीच कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर साल पहनाकर उनका स्वागत किया|

दो विकेट के नुकसान पर हैदरगंज ने अपने बल्लेबाजों के द्वारा बड़े ही होशियारी से इस मैच में जीत दर्ज की विजेता रही हैदरगंज टीम के कप्तान सनी चौधरी को मुख्य अतिथि द्वारा नगद इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया|

इसी बीच अर्धशतक मारने पुखराया टीम के ध्रुव को मैन आंफ दी मैच की ट्राफी देकर सम्मानित किया बताया गया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में अर्धशतक मानने वाले तीसरे खिलाड़ी ध्रुव बने है|

उपविजेता रही पुखराया टीम के कप्तान आसिफ अली को ट्राफी एवं नकद पुरस्कार और विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को इनाम देकर पुरस्कृत किया

Leave a Comment