आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन ट्रांसफार्मर जला सैकड़ो गांव अंधेरे में |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील व आमापुर विद्युत उपकेंद्र के आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली गिरने से जल गए। जिससे पट्टी टाउन व गांवों में अंधेरा छा गया।

विधुत उपकेंद्र आमापुर में लगे पांच ट्रांसफार्मर बीती रात आकाशी बिजली गिरने से जल गए। जिससे दो दर्जन से अधिक गांव में अंधेरा छा गया है। इसी तरह पट्टी विधुत उपकेंद्र पर ढकवा पट्टी टाउन में लगा ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया।

वहां ट्राली लगाकर किसी तरह आपूर्ति बहाल कर दी गई है। नवादा व सराय भीम सेन में भी लगे दो ट्रांसफार्मर जल गए। जिससे यहां के भी गांव में अंधेरा छा गया है। लोग उमस भरी गर्मी में परेशान है।

एसडीओ आसपुर देवसरा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आमापुर बाजार में सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जला था जिसे 1 घंटे बाद ही बदलवा दिया गया। एसडीओ पट्टी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Comment