हमारी बी न्यूज़ की तरफ से सभी देशवासियों को रमजान की दिली मुबारकबाद
- रसूलुल्लाह ﷺ अपने सहाबा को रमज़ान की खुशखबरी और नेक अमल की रगबत दिलाते हुए फमाते:
1. तुम्हारे पास रमज़ान जैसा मुबारक महीना आ गया है, अल्लाह तआला ने तुम पर इस महीने के रोज़े फर्ज़ किये हैं, इस महीने में जन्नत के दरवाज़े खोल दिये जाते हैं, जहन्नम के दरवाज़े बंद कर दिये जाते हैं और शैतानों को ज़ंजीर से बांध दिया जाता है, इस महीने में एक रात ऐसी है जो हज़ार महीनो से बेहतर है जो इसकी भलाई से महरूम रहा वह हक़ीक़त में महरूम है।
(मुसनद अह्मद:7148)
2. इस महीने में हर नेक काम पर सवाब बढ़ा दिया जाता है, नफ्ल का सवाब फर्ज़ के बराबर और एक फर्ज़ का सवाब 70 फर्ज़ के बराबर कर दिया जाता है और इस महीने में मोमिन का रिज़्क़ बढ़ा दिया जाता है, यह महीना सब्र का है और सब्र का सवाब जन्नत है।
(शुअबुल ईमान:3608)
3. इस महीने में हर दिन अल्लाह तआला 10 लाख लोगों को जहन्नम से आज़ाद फरमाता है और जब 29वीं रात होती है तो महीने भर में जितने लोगों को आज़ाद किया है उनके बराबर उस एक रात में आज़ाद करता है।
(कनज़ुल उम्माल:23702)
अल्लाह तआला हमें और आप को, हमारे वालिदैन और सभी मुसलमानो को उन खुश नसीब बंदो में शामिल करे, जो राह भट्के हुए हैं उन्हे सहीह राह दिखाये, इस महीने में हम सभी को रोज़ा रखने, तरावीह पढ्ने, क़ुरआन की तिलावत करने और सदक़ा व खैरात करने की तौफीक़ अता फरमाये। आमीन