झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका ज़िलें के रामगढ़ प्रखंड विकास कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि मुखिया पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य एवं प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
होली मिलन समारोह के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने दो टूक शब्दों में संबोधित करते हुए कहां होली हिंदुओं का भाईचारे का त्यौहार है आपस में सभी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पवित्र त्यौहार मनावे।
एवं सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में होली के अवसर पर कहीं और असामाजिक वातावरण के द्वारा प्रभावित ना हो इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखें।
कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना वारदात होने की संभावना प्रतीत होने पर अभिलंब प्रशासन एवं पुलिस को खबर करें ताकि समय रहते किसी भी प्रकार के और सामाजिक वातावरण में फैले विद्वेष एवं किसी भी प्रकार के घटना घटित होने के पूर्व प्रशासन के द्वारा अंकुश लगाया जा सके।
होली मिलन समारोह के अवसर पर प्रखंड कार्यालय सभागार में रंग अबीर गुलाल के साथ सभी कर्मियों जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित सभागार भवन में झाल ढोल नगाड़े के साथ पारंपरिक रीति रिवाज के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया|