चौरई
चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी न्यूज़
- सामूहिक कन्या विवाह में पहुंचे माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह।
- शासन की योजना का लाभ लेने हेतु दूसरों को भी प्रेरित करें।- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह
बिछुआ- मंगलवार को जनपद पंचायत बिछुआ द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे।
नेताद्वय ने भगवान गणेश के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए पूजा अर्चना कर विवाह सम्मेलन की शुरुआत की। माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने नवदंपति वर-वधु को सुखमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्रदान किया।
एवं अपने संबोधन में कहा कि शासन की विवाह योजना का लाभ लेने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें उपस्थित वर वधु को शासन की ओर से प्रदान की जाने उपहार का वितरण कर नवदंपति वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। सम्मेलन में कुल 200 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, इंद्रपाल पटेल, देशलाल धुर्वे, गोविंद इवनाती, देवाराम पहाड़े, पुसु उइके, आनंद वन, कपूरीबाई उइके, राजकुमार जी पार्षद, राजेंद्र शीलू, शीला उइके सहित बड़ी संख्या में वर वधु के परिवार एवं रिश्तेदार सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।