चबूतरा के माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने किया भूमि पूजन

  • हाथ से हाथ जोड़ो अभियान अंतर्गत मान. विधायक सहित कांग्रेस ने किया सघन जनसंपर्क।
  • विधायक निधि से स्वीकृत चबूतरा का मान. विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने किया भूमि पूजन

चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी.न्यूज़

चौरई- रविवार को विधानसभा क्षेत्र के चांद ब्लॉक अंतर्गत मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ, लोकप्रिय सांसद माननीय नकुलनाथ के निर्देशानुसार ग्राम रमपुरी एवं बांसखेड़ा में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें गांधी चौपाल का आयोजन हुआ एवं भारत जोड़ो यात्रा के तहत घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क किया गया।

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाकर पर्चे बांटे गए एवं भाजपा सरकार की नाकामी से अवगत कराया गया। माननीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी की विधायक निधि से कलामंच निर्माण लागत ₹100000 का भूमिपूजन माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पृथ्वीराज पटेल, भूरा पटेल जी, वीरसिंह पटेल जी, भगवान पटेल जी, शिवकांत पटेल जी, सुरेशी उइके, तीजेंद्र विश्वकर्मा, गुड्डू पटेल, उमाशंकर चौरिया, नवलकिशोर चौरिया जी, उमाशंकर चौरिया जी, मंजु पटेल, जयंत ठाकुर जी, शैलेन्द्र चौरिया जी, प्रहलाद चौरिया जी, शिवदयाल मालवीय जी, अशोक जैन जी, हीरालाल मंदरिया, भुवन पटेल जी, रामसिंह कहार, चंचलेश रघुवंशी, घनश्याम रघुवंशी, संतकुमार पाल, सुरेश उइके (जनपद सदस्य) राजू राठौर, प्रवीण रघुवंशी, रमाकांत पटेल, हरिराम जी, ताहिर पटेल, निम्बू पटेल जी, नीलू पटेल, मंसाराम पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment