सड़क सुरक्षा माह के तहत बनाई मानव श्रृंखला|

ललितपुर

ललितपुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट बी.न्यूज़

ललितपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क सुरक्षा की भावना आम जनमानस में लाये जाने हेतु 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं|
जिसके क्रम में सड़क सुरक्षा माह के तहत  विभागवार तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस.एल.गौड द्वारा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित स्थानीय बस स्टैण्ड पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया|

जिसमें आम जनमानस, सभी चालक/परिचालको को यातायात नियम सम्बन्धी शपथ दिलयी गयी। साथ ही साथ अन्त परिवहन विभाग के कश्यप त्रिपाठी (कनिष्ठ सहायक) द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य नागरिको का आभार व्यक्त किया गया।
इसके साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) दल द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान गलत दिशा में संचालन कर रहे वाहन चालको के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लायी गयी।

Leave a Comment