प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी नगर स्थित आरआर एकेडमी में मंगलवार को समारोह आयोजित कर नौनिहालों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। रिपोर्ट कार्ड वितरित करने के लिए छात्र, छात्राओं को अपने अभिभावक के साथ विद्यालय बुलाया गया था।रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि आचार्य राम मिलन व विशिष्ट अतिथि पंडित हरिनारायण तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की।
इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधन डॉ डी.एस. गुप्ता की ओर से प्रत्येक कक्षा के छात्रों को बारी बारी से मंच पर बुलाकर रिपोर्ट कार्ड दिया गया। प्रबंधक डॉ डी.एस. गुप्ता ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयास रहना चाहिए |
उन्होंने कहा कि परिवार के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता है। प्रबंधक द्वारा सभी पत्रकार एवं अध्यापक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
प्रिंसिपल रोजी धाम ने कहा कि कठिन परिश्रम एवं लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है और सभी बच्चों को बधाई दी। संचालिका रिया जायसवाल ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष सरिता जायसवाल, अजय कुमार जायसवाल, आचार्य अनूप शुक्ला, दीपक पाठक, विजय तिवारी, रोहित जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।