मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज़
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज बिना शादी किए मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है। एक्ट्रेस ने मंगलवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर लोग कयास लग रहे हैं कि इलियाना प्रेग्नेंट हैं। साथ ही वह जल्द अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। इन तस्वीरों में से एक में न्यू बॉर्न बेबी का बॉडीसूट नजर आ रहा है, जिस पर लिखा हुआ है, अब एडवेंचर शुरू हो गया है। वहीं, दूसरी तस्वीर में एक पेंडेंट देखने को मिल रहा है, जिस पर मामा लिखा हुआ है।
बता दें कि पिछले साल इलियाना डिक्रूज का नाम कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ जुड़ा। दोनों की शादी तक की खबरें आ गई थीं। कैटरीना का बर्थडे मनाने के लिए कई लोग मालदीव गए थे, जिनमें इलियाना डिक्रूज भी शामिल थीं। इस ट्रिप पर कैटरीना के भाई सेबेस्टियन भी थे। कैटरीना और इलियाना डिक्रूज ने इस ट्रिप की कई तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं।
एक्ट्रेस ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं। इलियाना के जरिए साझा किए गए इस पोस्ट ने सोशल मीडिया जगत में सनसनी मचा दी है। इलियाना डिक्रूज के इस पोस्ट पर जहां कुछ सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ ने इलियाना से उनके होने वाले बच्चे के पिता का नाम पूछा है। एक यूजर ने लिखा, प्रेग्नेंसी के पोस्ट के साथ बच्चे के पिता का नाम भी बता देती। एक दूसरे यूजर ने लिखा, इलियाना तुमने शादी कब कर ली जो अब बच्चा हो रहा है.. बच्चे के पिता का नाम तो बता दो ।