इमरान खान को गिरफ्तार करने हेलीकॉप्टर से पहुंची पुलिस,तो समर्थकों संग सड़क पर उतर गए इमरान खान

नई दिल्ली

नई दिल्ली से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

पड़ोसी देश पाकिस्तान में जबर्दस्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद की एक अदालत ने एक महिला जज और सीनियर पुलिस अधिकारी को धमकाने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया है|

और 29 मार्च तक गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। जब इस्लामाबाद पुलिस अदालती आदेश का पालन करने और इमरान खान को गिरफ्तार करने हेलीकॉप्टर से उनके लाहौर स्थित आवास पहुंची तो पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पीटीआई के अध्यक्ष नाटकीय अंदाज में अपने हजारों समर्थकों संग सड़कों पर उतर गए।

लाहौर में एक चुनावी रैली का नेतृत्व करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी रविवार को प्रांतीय राजधानी में मीनार-ए-पाकिस्तान में एक  ऐतिहासिक रैली आयोजित करेगी। इमरान ने अपने बुलेट प्रूफ वाहन के अंदर से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा मैं रविवार को दोपहर 2 बजे मीनार-ए-पाकिस्तान में एक सार्वजनिक सभा आयोजित करूंगा। हम इस संघर्ष में एक साथ हैं ।

Leave a Comment