मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
विधानसभा चुनावों से पहले मध्य प्रदेश के विंध्य में बीजेपी नेताओं में कलह खुलकर सामने आने लगी है बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश के विंध्य इलाके में अपने कुनबे को संभालना मुश्किल होता जा रहा है । यहां सतना से पार्टी के सांसद गणेश सिंह और मैहर से बागी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक- दूसरे के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया है । पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष के चलते पिछले चुनाव में विंध्य की 30 में से 24 सीट जीतने वाली बीजेपी की राह आने वाले विधानसभा चुनाव में मुश्किल होती जा रही है |
बीजेपी के बागी विधायक ने नई पार्टी बनाने का किया एलान |
उधर, सतना सांसद गणेश सिंह ने विधायक नारायण त्रिपाठी की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा है कि अब वे तीन दिन तक मैहर का दौरा करेंगे । त्रिपाठी द्वारा यह कहे जाने पर कि गणेश सिंह उनकी मदद से सांसद बने है, उन्होंने पलटवार किया है । गणेश सिंह ने कहा कि नारायण त्रिपाठी उनकी मदद से दो बार विधायक बने हैं ।
दरअसल, मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी और सतना से सांसद गणेश सिंह अपने-अपने वजूद की लड़ाई रहे हैं । नारायण त्रिपाठी ने तो बीजेपी से बगावत करते हुए विंध्य विकास पार्टी का गठन किया है । त्रिपाठी ने यह ऐलान भी किया है कि उनकी पार्टी बिजली की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी ।
विंध्य बीजेपी में अंदरुनी कलह से हालात मुश्किल
इस वक्त विंध्य क्षेत्र बीजेपी के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है । यहां साल 2018 में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की थीं l विंध्य की 30 में से 24 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी । लेकिन अब इलाके में बीजेपी की अंदरुनी कलह से हालत खस्ता लग रही है ।
यहां बताते चले कि विंध्य को साधने के लिए इलाके में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दो बड़े कार्यक्रम हो चुके हैं । इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा दांव चलते हुए रीवा से काटकर मऊगंज को नया जिला बनाने की घोषणा भी कर दी है । नए जिले में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब तहसील शामिल की जाएंगे ।