झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका जिला के जामा प्रखंड क्षेत्र के चिकनियां पंचायत के लकड़जोरिया रोड से आरईओ रोड तक ग्राम प्रधान राखिशल बेसरा एवं नाचनगाडिया पंचायत के शिकारपुर स्कूल से हेठ बलराम गांव तक मुखिया बसंती मुर्मू द्वारा सड़क का शिलान्यास विधिवत पूजा कर और नारियल फोड़कर किया गया।
इस उद्घाटन कार्यक्रम का शिलान्यास विधायक सीता सोरेन के हाथों किया जाना था। लेकिन अचानक विधायक का तबियत खराब हो जाने के कारण पंचायत के मुखिया और ग्राम प्रधान द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान उपस्थित पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि लकड़जोरिया रोड से प्रधान टोला, पेकन टोला आरईओ रोड तक तीन किलोमीटर सड़क लगभग 3 करोड़ 81 लाख की लागत से बनाया जाना है। साथ ही नाचनगाड़िया पंचायत के शिकारपुर स्कूल से हेठबलराम गांव तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क लगभग 3 करोड़ 87 लाख रुपये के लागत से बनाया जाना है। ग्रामीणों ने नये सड़क बनाये जाने पर विधायक का आभार जताया है।
इस दौरान विधायक के निजी सलाहकार राकेश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कुणाल झुन्नू सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू, एसआई रविशंकर सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन, प्रखंड सचिव सत्तार खाँ, सुरेंद्र यादव, गौतम दर्वे, उदय यादव, उमा यादव, बुलेश यादव, संतोष हांसदा, राखिशल मुर्मू, निर्मल बेसरा, मोशोधन मरांडी, लुखिराम सोरेन, देवीन टुडू, संतोष मंडल, सुनील गंधर्व, सुरेंद्र साह, चंद्रकांत मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।