भारत की महानतम पीटी उषा जिन्हें देश की क्वीन ऑफ ट्रैक एंड फील्ड कहा जाता है |

उन्नाव

उन्नाव से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

1964 में केरल के कुट्टाली गाँव में जन्मी पीटी उषा भारत की महानतम एथलीटों में से एक हैं। जिन्हें देश की क्वीन ऑफ ट्रैक एंड फील्ड कहा जाता है।

वो 1980 के दशक में बेहद गरीबी और अभाओं के बावजूद भी अधिकांश समय तक एशियाई ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में हावी रहीं। जहां उन्होंने कुल 23 पदक जीते जिनमें से 14 स्वर्ण पदक थे। जहां भी वो दौड़ने जाती वो दर्शकों की फेवरेट बन जाती थीं।

उन्हे अर्जुन अवार्ड 1983  1985 में पद्म श्री 2000 में कन्नूर विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट  डी.लिट  प्रदान किया गया । 2017 में IIT कानपुर द्वारा मानद डॉक्टरेट  D.Sc प्रदान किया गया । 2018 में कालीकट विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट  डी.लिट  प्रदान किया गया 2019 में IAAF वेटरन पिन ।

उन्होंनें अभी तक 101 अंतराष्ट्रीय मेडल जीते है आज वह भारती ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष भी है । पिटी उषा जी भारतीय एथलीटों में वह चमकता नाम है जिनसे हर भारती को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी । जिनके योग्यता के सामने फोगाट परिवार के पूरे कुनबे की औकात कुछ भी नहीं है । जंतर मंतर पर आंदोलनजीवी पहलवानों से मिलने गई देश की इस महान शख्शियत के साथ जातिवादी पहलवान।

Leave a Comment