राजस्व वसूली में अयोध्या जोन का टॉप बना इसौली उपकेंद्र

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

बेहतर कार्य के लिए दर्जनों विद्युत कर्मी को एसडीओ ने किया सम्मानित

सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कस्बा इसौली में स्थित विद्युत उपकेंद्र राजस्व वसूली करने में अयोध्या जोन में प्रथम स्थान हासिल किया। राजस्व वसूली में मुख्य भूमिका निभाने वाले जेई विनय रावत, फीडर मैनेजर यतेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं दर्जनों विद्युत कर्मियों को एसडीओ बल्दीराय अरुण कुमार यादव ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

बताया जाता है कि इसौली विद्युत उपकेंद्र से संचालित अनेकों गांव में विद्युत विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर विद्युत चोरी करने वालों पर नकेल कसा तो वही विद्युत उपभोक्ताओं से 20 प्रतिशत राजस्व वसूली कर अयोध्या जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्युत कर्मियों का उत्साहवर्धन करने हेतु एसडीओ अरुण कुमार के निर्देश पर तहसील सभागार कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में एसडीओ अरुण कुमार फास्ट बिलिंग जमा करने हेतु मुख्य भूमिका निभाने वाले इसौली जेई विनय रावत, फीडर मैनेजर यतेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अंजनी कुमार यादव, असद, मीटर रीडर आशीष मौर्य, विश्वनाथ यादव, अंकित यादव, लाईनमेन दुखीराम, अनिल यादव आदि विद्युत कर्मी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात एसडीओ अरुण कुमार यादव ने विद्युत कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि क्षेत्र में तैनात सभी विद्युतकर्मी का कार्य बेहद सराहनीय रहा।

बीते अक्टूबर माह में आप सभी ने जिस तरह विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक कर उन्हें अपने बकाया बिल के भुगतान के लिए प्रेरित किया और एक बड़े पैमाने पर राजस्व वसूली की जो काबिले तारीफ है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप नवंबर माह में भी अपने कार्य को और बेहतर अंजाम देंगे। इस मौके पर बल्दीराय जेई आनन्द भारती बड़े बाबू विजय कुमार रावत, फीडर मैनेजर राहुल चौरसिया, अजनीश कुमार खरे, शनीश कौशल, जगदीश मौर्य, दीपू शुक्ला, अमित पांडे, रंजीत रावत, अनुराग तिवारी, अमरजीत, संदीप मौर्य दिनेश कुमार दूबे, हरिभान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment