प्रयागराज
प्रयागराज से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस सड़क के रास्ते अतीक को प्रयागराज ला रही है। इस बीच एक बार अतीक के काफिले में शामिल एक गाड़ी खराब भी हो गई और यह काफिला कुछ पल के लिए रुका।
लेकिन इसके बाद यह काफिला आगे बढ़ गया। गुजरात की सीमा पार कर यह अतीक का वैन राजस्थान में घुसा। डुंगरपुर के बिछिवाड़ा में अतीक अहमद का काफिला रुका था। यहां अतीक अहमद ने मीडिया से कहा कि वो संतुष्ट है।
दरअसल मीडिया से उससे पूछा कि क्या आप अपनी सुरक्षा को लेकर संतुष्ट हैं। तब इसपर जवाब देते हुए अतीक ने कहा कि मैं संतुष्ट हूं। आप लोग अपना कर्तव्यअच्छे से निभा रहे हैं। अतीक से जब पूछा गया कि इतने सारे मामले आप पर दर्ज हैं उस पर आपकी सफाई क्या है।
इस पर माफिया अतीक अहमद ने कहा कि सब समय की बात है। कोर्ट से फैसला होगा कोर्ट का जो फैसला होगा मानेंगे। लेकिन अपहरण में जो सजा हुई है वो सजा ज्यादा हुई है। गलत सजा हुई है। जब अतीक से पूछा गया कि उनकी सरकार से क्या मांग है तब इसपर उसने कहा कि न्याय करें।