कटका मायंग रोड बन रही जन सत्याग्रह की लड़ाई, आर या पार होगा निराकरण |

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

कटका धनपतगंज सड़क मार्ग के निर्माण हेतु जिले के सभी लोकतांत्रिक, प्रगतिशील लोगों से “जन सत्याग्रह” के लिए तैयार रहने का, हम आह्वान करते हैं।सुल्तानपुर से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

यह धनपतगंज परिक्षेत्र के लाखों लोगों की वर्षों की पीड़ा है… जिसे महसूस करते हुये हर जागरूक नागरिक को आगे आना होगा।

पुनः स्पष्ट रहे कि हम किसी नेता या दल के विरोध अथवा किसी के समर्थन की बात नहीं करते हैं।
हमारा असंतोष केवल गलत नीतियों अथवा गलत कार्य प्रणाली के विरुद्ध है।

शासन के माननीय प्रतिनिधियों को इस प्रकरण में लिखित रूप से साफ करना चाहिए कि उक्त निर्माण कार्य आखिर कब शुरू होगा…??

हम इस मुहिम में जिले के सभी ~ जन सांगठनिक/गैर राजनैतिक/सामाजिक/सांस्कृतिक/साहित्यिक/आम नागरिकों का खुले हृदय से स्वागत करते हैं…
मिलजुल कर एक साझा मंच के तहत धनपतगंज परिक्षेत्र की तरक्की के लिये दो कदम साथ चलें।

भवदीय
बृजेन्द्र नाथ तिवारी
मझवारा, सुलतानपुर

Leave a Comment