महोबा
महोबा से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़
मामला महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बार्ड रुपनगर स्थित कांशीराम कालोनी का है जहां पर कलयुग का खास असर दिखाई दिया पत्नी ने अपने पति और सास को धक्के मार कर घर से निकाल दिया|
पीड़ित बृद्ध सास मझली पत्नी चतुर्भुज बताती है की मैं सुबह अपने कांशी राम कॉलोनी स्थित घर से चावल निकालने गई थी तभी बहू अरूणा पत्नी आनंद प्रसाद उर्फ मुना ने मुझे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया और धमकी दी है कि अगर कभी इस ओर आई तो जान से मार डालेंगे विवाद देखते हुए मेरा बड़ा बेटा आनंद प्रसाद उर्फ मुन्ना पहुंचा तो उसको भी धक्के मारते हुए मारपीट शुरू कर दी सास और बड़े बेटे ने चरखारी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है l
सास मझली बताती है की कांशी राम कॉलोनी में जो मकान है वह मेरे नाम आवंटित है परंतु मेरी बहू अरुणा पत्नी आनंद प्रसाद उर्फ मुन्ना और मेरे छोटे पुत्र छुन्ना ने 2 माह पूर्व मुझे और मेरे बड़े पुत्र को कांशी राम कॉलोनी से निकाल कर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था|
जिससे मैं अपने पुराने टूटे मकान में बड़े पुत्र आनंद प्रसाद उर्फ मुन्ना के साथ रहकर अपना जीवन गुजार रही हूं मझली बताती है कि आनंद प्रसाद उर्फ मुन्ना अरुणा का पति हैं| थाना प्रभारी कहते है कि मामले की तहरीर मिली है जाॅच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।।