बरसाना
बरसाना से राहुल की रिपोर्ट बी.न्यूज़
विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक खंड की पांच सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से गोरखपुर, बरेली, झांसी और कानपुर में चल रही है। 3 फरवरी की देर रात तक परिणाम आना शुरू हो जाएंगे। पांच सीटों पर कुल 63 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे के बाद मतपत्रों के बंडल बनाने जाने शुरू किए गए। जो प्रक्रिया अभी तक चल रही है। इसके बाद मतपत्रों की गिनती की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि दोपहर करीब दो बजे के बाद पहले राउंड की गिनती पूरी होने की उम्मीद है। नतीजे देर रात तक आ सकते हैं।
बरेली के परसाखेड़ा में सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया में सबसे पहले मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला गया। मतगणना स्थल पर लगी 14 टेबिलों पर जिलेवार मतपेटियों को एक-एक कर खोला गया। इस दौरान भाजपा और सपा प्रत्याशी के साथ एक निर्दलीय प्रत्याशी भी मौजूद रहा। जबकि चुनावी मैदान में 10 प्रत्याशी हैं।
कानपुर में मतदान पेटी से अलग रंग का बैलेट पेपर निकलने पर हंगामा
कानपुर में शिक्षक एमएलसी की मतगणना के दौरान टेबल नंबर 12 में एक अलग लाल कलर का बैलेट पेपर निकलने से एजेंट ने जमकर हंगामा किया। जिलाधिकारी ने पहुंचकर पत्र की जांच की तो अलग बैलेट पेपर निकला। जिसे गिनती से बाहर किया गया। तब जाकर लोग शांत हुए। अभी मत पत्रों के 25-25 के बंडल बनाए जा रहे हैं। इसके बाद इनवैलिड मतपत्र बाहर निकाले जाएंगे, इसके बाद गिनती शुरू होगी।
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एमएलसी सीट के लिए 24 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
सुबह करीब साढ़े नौ बजे के बाद मतपत्रों के बंडल बनाने जाने शुरू किए गए। जो प्रक्रिया अभी तक चल रही है। इसके बाद मतपत्रों की गिनती की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि दोपहर करीब दो बजे के बाद पहले राउंड की गिनती पूरी होने की उम्मीद है। नतीजे देर रात तक आ सकते हैं।
बरेली के परसाखेड़ा में सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया में सबसे पहले मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला गया। मतगणना स्थल पर लगी 14 टेबिलों पर जिलेवार मतपेटियों को एक-एक कर खोला गया। इस दौरान भाजपा और सपा प्रत्याशी के साथ एक निर्दलीय प्रत्याशी भी मौजूद रहा। जबकि चुनावी मैदान में 10 प्रत्याशी हैं।
कानपुर में मतपेटी से अलग रंग का बैलेट पेपर निकलने पर हंगामा
कानपुर में शिक्षक एमएलसी की मतगणना के दौरान टेबल नंबर 12 में एक अलग लाल कलर का बैलेट पेपर निकलने से एजेंट ने जमकर हंगामा किया। जिलाधिकारी ने पहुंचकर पत्र की जांच की तो अलग बैलेट पेपर निकला। जिसे गिनती से बाहर किया गया। तब जाकर लोग शांत हुए। अभी मत पत्रों के 25-25 के बंडल बनाए जा रहे हैं। इसके बाद इनवैलिड मतपत्र बाहर निकाले जाएंगे, इसके बाद गिनती शुरू होगी।
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एमएलसी सीट के लिए 24 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना का कार्य बृहस्पतिवार की सुबह 8 बजे से गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वाणिज्य संकाय भवन में जारी है। मतगणना से आज 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। सुबह सात बजे के करीब प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का सील खोला गया।
मतपेटिकाएं बाहर लाकर उनके सील खोले गए और उनमें पड़े मतों का मिलान किया गया। मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। कुल एक लाख आठ हजार 345 मतों की गिनती की जानी है। मतगणना कार्य में चार शिफ्ट में कुल 560 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मियों को 31 जनवरी को प्रशिक्षण दिया गया।
मतगणना की प्रकिया जारी
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 की मतगणना की प्रकिया जारी है
डीएम और एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण जिला अधिकारी और एसएसपी ने गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में चल रही मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में एमएलसी मतगणना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे।
अधिकारियों ने मतगणना स्थल का दिया दौरा
गोरखपुर विश्वविद्यालय मतगणना स्थल जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी गौरव ग्रोवर पहुंचे। अधिकारियों ने मतगणना स्थल का दौरा दिया। कानपुर में मतगणना जारी, डीएम और कमिश्नर संभाल रहे कमान कानपुर में खंड स्नातक, शिक्षक पद की मतगणना आईटीआई परिसर में सुबह 8 बजे से चल रही है। जिलाधिकारी और कमिश्नर भी मतगणना की व्यवस्था देख रहे हैं।
करीब 15 राउंड में मतगणना पूरी होगी। कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव जिले में हुए मतदान की मतगणना हो रही। मतगणना के लिए करीब 224 कर्मचारी कमान संभाल रहे हैं। दो कमरों में 14-14 मेज लगाई गईं हैं। जिसपर 4-4 कर्मचारी तैनात हैं। मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी फोर्स तैनात है।
बदायूं में हुई थी सबसे अधिक वोटिंग
बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में कुल एक लाख 72 हजार 297 मतदाताओं में 53.79 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। बदायूं में सबसे अधिक 63.70 फीसदी वोट डाले गए। वहीं रामपुर में सबसे कम 45.04 फीसदी मत पड़े थे।
कुल 53.79 फीसदी हुआ था मतदान
आंकड़ों में भाजपा मजबूत है। इसी बलबूते भाजपा के नेता हैट्रिक का दावा कर रहे हैं। वहीं सपा नेताओं का कहना है कि हवा बदल चुकी है। सपा के पक्ष में माहौल है। उनकी जीत होगी। अब इसका फैसला तो बृहस्पतिवार को हो होगा कि सदन कौन पहुंचेगा। बता दें कि बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के नौ जिलों में 30 जनवरी को 53.79 फीसदी मतदान हुआ था।
इस सीट पर भाजपा का दबदबा
आंकड़ों की बात करें तो इस सीट पर भाजपा का दबदबा है। साल 1986 से 2017 तक हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को ही जीत मिली। डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त से पहले डॉ. नैपाल सिंह इस सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं। साल 2014 में वह लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए तो पार्टी ने उपचुनाव में डॉ. जयपाल सिंह को चुनाव लड़ाया। जयपाल सिंह ने भी पार्टी को जीत दिलाई।
आज होगा किस्मत का फैसला
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र सीट के प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा आज खुल जाएगा। वैसे तो 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, मगर लड़ाई भाजपा के डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त और सपा के शिव प्रताप सिंह के बीच है। डॉ. व्यस्त लगातार दो चुनाव जीत चुके हैं और हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं तो सपा के शिव प्रताप सिंह का दावा है कि इस बार चुनाव सपा ही जीतेगी।
कानपुर में मतदान पेटी से अलग रंग का बैलेट पेपर निकलने पर हंगामा, डीएम ने कराया मामला शांत
विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक खंड की पांच सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से गोरखपुर, बरेली, झांसी और कानपुर में चल रही है। 3 फरवरी की देर रात तक परिणाम आना शुरू हो जाएंगे। पांच सीटों पर कुल 63 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
शिक्षक खंड कानपुर-उन्नाव और इलाहाबाद-झांसी सीट पर कुल 19 प्रत्याशी हैं। स्नातक खंड की गोरखपुर-फैजाबाद, कानपुर और बरेली-मुरादाबाद सीट पर 44 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।