दुमका ज़िलें के रामगढ़ प्रख़ंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को झारखंड किसान सभा के बैनर तले राज्य स्तर एवं स्थानीय मांगो को लेकर किसानो ने रामगढ़ बीड़ीओ को आठ सुत्री मांग पत्र सौंपा |
बीन्यूज़, दुमका झारखण्ड/अभिषेक सिंह
झारखंड किसान सभा द्वारा रामगढ़ बीडीओ को सौंपे गए मांग पत्र में–
रामगढ़ प्रख़ंड में तालाब,कूप,तथा अन्य मनरेगा योजना यद्व स्तर पर चलाया जाय, वंचित लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए,सभी आदिम जनजाति को बिरसा आवास मुहैया कराई जाय,
बंदरजोडा पंचायत के अंतर्गत बदरजोडा गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार दिनेश साह,तथा उदित साह डीलर द्वारा लाल कार्डधारियों को नवंबर, दिसंबर एंव जनवरी में ईपोश मशीन पर लाभुकों से अंगुलियों का निशान ले लिया गया लेकिन लेकिन राशन मात्र दो माह का दिया गया।दोनों माह के मुफ्त अनाज का वितरण नहीं किया गया,मापतौल में भी प्रति लाभुकों को दो किलोग्राम अनाज कम दिया जा रहा है उक्त दोनों डीलरो में कार्यवाही करते हुए बकाया राशनका वितरण कराया जाय, किसानों को सुखाड़ राहत योजनांतर्गत राशि मुहैया कराई जाय, नोखेता पंचायत अंतर्गत आमजोला से बडाबहियार एंव केंदुवा टीकर के बीच पुल का निर्माण समेत 8 सूत्री मांग शामिल हैं।
इस मामले में झारखंड किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव एहतेशाम अहमद ने बताया कि किसान सुखाड की मार है का दंश झेल रही है। किसानों का सभी फसल नष्ट हो गया है। किसानों को केसीसी ऋण नहीं मिल रहा है, किसानों को सम्मान निधि का 3500 रुपया नहीं मिल रहा है। ग्रीन राशनकार्ड धारियों को कई माह से अनाज नही मिल रहा है।
मौके पर झारखंड किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव एहतेशाम अहमद,जिला सचिव देवी सिंह पहाडिया, सुभाष हेम्बरम, रामगढ़ अंचल कमिटी के जर्मन देहरी,सनातन देहरी, भागवत राय, बालेश्वर प्रसाद,जयलाल राय, परमेश्वर राय,समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।