मथुरा
मथुरा से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मथुरा में कहा कि वृंदावन के बांकेबिहारी कॉरिडोर को भी काशी विश्वनाथ वाराणसी और राममंदिर अयोध्या की तरह भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा। ब्रज क्षेत्र में 32 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं चल रही हैं।
84 कोसी परिक्रमा केवल अयोध्या में ही नहीं ब्रज में भी होने जा रही है। हमें बरसाना गोकुल गोवर्धन को उसके पुरातन स्वरूप जैसी भव्यता देनी है। सीएम योगी गुरुवार को आगरा मथुरा और फिरोजाबाद में भाजपा के निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में यूपी की तस्वीर बदली है। आज इसे साफ और सेफ सिटी के लिए जाना जाता है। गुंडागर्दी का खात्मा हो चुका है। कोई भी अपराधी अब घर से तमंचा लेकर नहीं निकलता। हमारी सरकार की युक्ति है प्रदेश से हो अपराधियों की मुक्ति। ट्रिपल इंजन की सरकार विकास को और गति प्रदान करेगी।