महोबा
महोबा से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता
- करोड़ों की चोरी का पुलिस ने कुछ घंटों में किया खुलासा
- सपा के पूर्व मंत्री सिद्ध गोपाल साहू के भाई है संदीप साहू
महोबा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी संदीप कुमार साहू पुत्र छंगा प्रसाद साहू द्वारा थाना कोतवाली महोबा में सूचना दी गयी कि उनके घर से दिनांक 26/27.02.2023 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते हुये 98,00,000 रुपये नगद व 75,00,000 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिये गये । घटना का संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता द्वारा मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये घटना का शीघ्र खुलासा करने बात कही थी और उन्होंने चोरी की घटना का खुलासा के लिए 04 टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे ।
पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनपदीय एसओजी व थाना कोतवाली नगर महोबा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को ग्राम कराहरा कलाँ के पास शनि देव मन्दिर गेट के सामने से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये कुल 92,000,00 रुपये व 469.44 ग्राम के सोने के आभूषण बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की बताया जाता है कि चारों अभियुक्त शनि देव मंदिर के पास चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे।
चारों अभियुक्त पड़ोसी जनपद हमीरपुर की बताए जाते हैं ।पुलिस अधीक्षक महोबा ने बड़ी चोरी का खुलासा करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹25000 का ईनाम देकर सम्मानित किया है ।तो वही व्यापार मंडल व पेट्रोलियम एसोसिएशन महोबा के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक सहित पूरी पुलिस टीम का किया सम्मान पूरे जनपद में महोबा पुलिस अधीक्षक व पुलिस टीम की प्रशंसा की जा रही है ।।