साप काटने से विवाहिता की हुई मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार |

पट्टी

पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में घर के भीतर से सामान निकालने गई विवाहिता को जहरीले सर्प ने काट लिया जिससे महिला चिल्लाती हुई बाहर आई और सर्प काट लेने की बात परिजनों को बताई‌। परिजन इलाज के लिए ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई।  

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ठनेपुर गोपापुर गांव की रहने वाली सीता देवी उम्र 46 वर्ष पति राम नायक पटेल घर के अंदर सामान लेने के लिए गई हुई थी। जैसे ही वह घर के अंदर पहुंची थी कि उसके पैर में सर्प ने डंस लिया जिससे वह चिल्लाती हुई बाहर आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

परिजन घर के अंदर गए तो विषैला सांप बैठा था। विवाहिता को झाड़-फूंक के लिए इधर-उधर लेकर गए आराम न मिलने पर इलाज के लिए मछली शहर लेकर गए हुए थे जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं मृतक विवाहिता के दो बेटे एक बेटी है जिसमें बड़े बेटे राम पूजन व पुत्री रेशमा की शादी हो चुकी है छोटे बेटे इंद्रेश की शादी नहीं हुई है। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक विवाहिता के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment