सुल्तानपुर
सुल्तानपुर से सुशांत सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
सुल्तानपुर के धनपतगंज थानाक्षेत्र के चंदौर में शनिवार को विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला। मायके वालों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कर रही है। मां से की थी मामले की शिकायतमृतका के भाई लंभुआ कोतवाली अंतर्गत मठा गांव निवासी आकाश दुबे ने बताया कि साल 2016 में 12 फरवरी को उसने बहन शिवानी उर्फ बबली का विवाह धनपतगंज के चंदौर निवासी नीरज तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था।
आकाश ने बताया कि हैसियत के अनुरूप दान दहेज भी दिया गया था। लेकिन विदाई के बाद से पति नीरज, सास तारावती, ससुर अमरनाथ, देवर रितेश उसे दहेज के लिये प्रताड़ित कर थे। इन लोगों ने उसे कई बार मारा पीटा। जिसकी उसने मां से शिकायत की थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है आकाश ने बताया कि बहन के दो बच्चे हैं। एक पांच साल की लड़की और एक तीन साल का लड़का। इस बीच शनिवार सुबह सुसराल वालों ने मेरी बहन को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया। बहन के गले पर रस्सी की रगड़ का निशान मिला है।
उधर घटना की सूचना पर एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मायके वालों ने दहेज के लिये हत्या का आरोप लगाया है। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शेष अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है