मथुरा पुलिस अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए लगा दी है पूरा दम

मथुरा

मथुरा से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता

मथुरा- सोमवार की देर रात्रि को वृंदावन के रतन छतरी क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से अपराधियों को पकड़ने के लिए वृंदावन पुलिस छापामार कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने की जद्दोजहद में जुटी हुई थी। इसी दौरान मंगलवार की देर रात्रि को वृंदावन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की हत्या करने वाले अपराधी जिला छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं।

वही वृंदावन के पवनहंस हैली पैड परिसर के समीप वृंदावन पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। जिसके बाद वृंदावन पुलिस और बदमाशों की आपस में मुठभेड़ हो गई। जिस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और साथ ही दो और अपराधियों को वृंदावन पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

वही गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अमित कुंतल पुत्र वीरपाल सिंह निवासी को कौकेरा थाना छाता, भानु प्रताप सारस्वत पुत्र वीरेंद्र कुमार सारस्वत निवासी द्वारकापुरी कंकाली मंदिर के पास थाना कोतवाली मथुरा, राकेश पुत्र गुडडू नाथ निवासी नगला सपेरा राधाकुंड थाना गोवर्धन को वृंदावन पुलिस ने हिरासत में लिया है।

वही मौके से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक तमंचा, कुछ कारतूस व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। वही इस मौके पर मौजूद मथुरा के एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि सोमवार की देर रात्रि को रतन छतरी क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जिसके बाद से पुलिस के द्वारा लगातार छापे मारकर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान मंगलवार की देर रात्रि को बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई और एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। साथ ही उसके दो अन्य साथियों को भी मौके से हिरासत में ले लिया गया है। घायल अपराधी को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेज दिया गया है। साथ ही तीनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

Leave a Comment