मानव अधिकार संगठन पदाधिकारियों के द्वारा की गई बैठक

चौरई

चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी.न्यूज़

चौरई नगर में मानव अधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने युवाओं की बैठक लेकर सड़क सुरक्षा एवं स्वच्छता का दिया संदेश राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं आरटीआई संगठन के पदाधिकारियों ने चौरई क्षेत्र से होते हुए अपने दो दिवसीय दौरे पर जाने के दौरान नगर के बस स्टैंड स्थित कार्यालय में बैठक लेकर युवाओं को जागरूक किया है|

इस दौरान उन्होंने कहा है कि वर्तमान में विशेष आवश्यकता सड़क सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की । उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से दोनों ही विषयों पर युवाओं को प्रसंग बताते हुए सुझाव दिए एवं होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने व सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

और उन्होंने बताया कि लोगों को कैसे जागरूक करें दिन-ब-दिन हादसे सड़क में हो रहे हैं इसके लिए हम को लोगों को जागरूक  करना होगा कैसे दुर्घटना से बचाव करना है| लोगों को हेलमेट पहनने के लिए कैसे जागरूक करें सड़क में वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें इन सब बातों पर चर्चा की गई|

इस दौरान संगठन की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री के द्वारा दी गई स्वच्छता का प्रमाण पत्र इस दौरान मनोज बात्री  के साथ पदाधिकारी व नगर के वरिष्ठ समाजसेवी शिवराम शर्मा युवा विनोद पाल सुमित सराठे अशोक पाल गणेश जावरे अर्पित भलावी काजल मस कोले राहुल वर्मा मनोज यादव प्रकाश वर्मा श्याम चौरसिया संतराम वर्मा अंकित डेहरिया एवं साथी युवा उपस्थित रहे ।

Leave a Comment