सभासद एसोसिएशन प्रतापगढ़ प्रतिनिधि मंडल ने 6 सूत्रीय मांग को मुख्यमंत्री से मिलकर विधानसभा में मांग उठाने का दिया आश्वाशन |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद में सभासद संगठन की तरफ से लोकप्रिय सदर विधायक माननीय राजेंद्र कुमार मौर्य जी से मिलकर जिले में सभासदों की घोर उपेक्षा, एवं कोई भी संवैधानिक व,वित्तीय अधिकार न होने की समस्या से अवगत कराया गया|

नगर पालिका प्रतापगढ़ एवं नगर पंचायत पट्टी के प्रमुख सभासदों ने बुके देकर एवं माल्यार्पण करके माननीय विधायक जी का स्वागत किया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र देकर सभासदों के अधिकार को विधानसभा में चर्चा तथा माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर अधिकार दिलाने की मांग की गई,माननीय विधायक जी ने पूर्ण रूप से विश्वास दिलाया कि आपकी मांग जायज है|

आप सभी जनता के द्वारा चुनकर आते हैं| और उक्त वार्ड की जनता सभासद से ही कार्य की अपेक्षा करती है फिर भी आपको कोई भी अधिकार नहीं रहता है,इस मामले को विधानसभा मे भी उठाऊंगा और माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर आपके अधिकार की लड़ाई लडूंगा, माननीय विधायक जी से मिलने सभासद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज इंसान जी ,रामचरित्र वर्मा, सदस्य जिला योजना समिति, एवं जिला अध्यक्ष सभासद संगठन प्रतापगढ़, जिलाउपाध्यक्ष साजिद भाई, महामंत्री राकेश कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष रमेश मौर्य जी, जिला मीडिया प्रभारी अख्तर भाई, नगर पंचायत पट्टी से सभासद एवं मीडिया प्रभारी गौरव श्रीवास्तव, सभासद संतोष पुष्पाकर, सत्य प्रकाश जायसवाल, रजनीश कुमार मौर्य सहित अन्य सहयोगी गण उपस्थित रहे सभी लोगो ने मा०विधायक के प्रति आभार भी व्यक्त किया

Leave a Comment