झांसी
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट बी.न्यूज
ग्राम अस्ता, मडोरी, सुटटा, गड़वई, केरोखर आदि के किसानों के द्वारा आज उपजिलाधिकारी गयौठा को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें किसानों ने आरोप लगाया कि बीमा कम्पनी के अधिकारियों की मिलीभगत से खरीफ की फसल नष्ट होने के बाद भी किसानो को कुछ नही मिल सका है।
किसानों ने बताया कि रिपोर्ट में शत प्रतिशत नुकसान उर्द का क्लेम शून्य बताया गया है। ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश पटेल, गणेश प्रसाद, नवल पटेल, हरिओम पटेल, रविकांत पटेल, आनंद पटेल, कमलेश पटेल, अनिल पटेल, मनोज लंबरदार,
दर्शन सिंह, शिवम, मनीष कुमार, राहुल, ग्राम अस्ता से जगराम सिंह, गज्जू पाल आलोक सिंह, सत्यपाल, विजय विक्रम सिंह, रिंकू अभय सिंह ,राजीव सिंह आदि, कैरोखर से जितेन्द्र सिंह, हरगोविंद सिंह, कृष्णा, रामकुमार, गोपाल,आदि गड़वई से रविंद्र पटेल, मोहित कुशवाहा, मडोरी रमाकांत पटेल, पर्वत पटेल, धर्मेंद्र पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।