हाई स्कूल एवं इंटर काॅलेज की मेधावी छात्राओं को जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर से मोहम्मद अहमद की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता

मुजफ्फरनगर में आज जिला पंचायत सभागार,मुजफ्फरनगर मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल एवं राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज की मेधावी छात्राओं को एवं बालिका शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्राथमिक विद्यालय, 10 उच्च प्राथमिक विद्यालय/ कंपोजिट विद्यालय व 10 राजकीय हाईस्कूल जिन्होंने बालिकाओं को 100 प्रतिशत उत्तरीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त किया है

उनके प्रधानाचार्यो को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्रा सम्मान समारोह का उद्घाटन सम्मान समारोह के अतिथियों जिनमे मुख्य अतिथि सम्मान समारोह कार्यक्रम अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष, जिला पंचायत मुजफ्फरनगर एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना वर्मा एमएलसी विधायक तथा जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया तथा मैत्री रस्तोगी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। द्वारा मेधावी छात्राओं को देश की महान बेटियों, दिव्या काकरान, प्रियंका गोस्वामी, मिताली राज से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बालिकाओं से शिक्षा के साथ साथ खेल व कला के क्षेत्र मे आगे बढ़ने की अपील की गई।

विधायक द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सम्मानित होने वाली छात्राओं को बधाई दी गई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं लैंगिक अनुपात बढ़ाने में प्रभावी साबित हुई है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मेधावी छात्राओं हेतु आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्राओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। राजकीय हाईस्कूल की 10वी की मेधावी छात्राओं आरती, वंशिका, निशात परवीन, शगुन, मुस्कान, सोफिया परवीन, सिमरन, रिया, नजमा खान, वंशिका व राजकीय इंटर काॅलेज की 12वी की मेधावी छात्राओं कोमल, प्रीति, खुशी, निक्की, खुशबू, निशा, शिवंशी, सरस्वती, गुलशबा व झलक तथा राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज, भैंसी की जनपद मुजफ्फरनगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बुशरा को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित/ उत्साहवर्धन किया गया।

मेधावी छात्राओ के सम्मान समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि ललित मोहन गुप्ता प्रधानाचार्य राजकीय इंटर काॅलेज रसूलपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, नगर ज्योति प्रकाश तिवारी, महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष वंदना बालियान, प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर से मीरा शर्मा, अस्तित्व सामाजिक संस्था से शादाब जँहा उपस्थित रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद गौतम द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह का संचालन डा0 राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, पूजा नरूला केंद्र प्रबन्धक वन स्टाॅप सेंटर, सुषमा प्रचारिका, बिलकिश परामर्शदाता, रेणु सिंह जिला समन्वयक, पूजा सामाजिक कार्यकर्ता, सचिन कुमार आंकड़ा विश्लेशक, कैलाश प्रसाद, संजय कुमार अजय कुमार व नाथीराम उपस्थित रहे

Leave a Comment