दुबई थीम मेले में अचेत होकर गिरा अधेड़ हुई मौत |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में लगे दुबई थीम मेले में एक अधेड़ अचेत होकर गिर गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी पट्टी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पट्टी कस्बे में इन दिनों दुबई थीम मेले का आयोजन किया गया है।

इस मेले में मजदूर राम सहाय पुत्र पृथ्वी पाल उम्र 45 वर्ष निवासी बस्ती आया हुआ था। बीती रात लगभग 11 बजे अचानक वह अचेत होकर गिर गया। मेले के उसके अन्य साथी उसे इलाज के लिए सीएचसी पट्टी ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मेले के आयोजक अजय दूबे ने बताया कि उनका मेला जहां भी लगता है उनके सभी मजदूर वहां पर एक साथ जाते हैं। पट्टी में भी लगे मेले में वह आया था जहां अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और इलाज को ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की जानकारी परिजनों को दी गई परिजन यहां आते उसके पहले ही फोन से उनसे बात कर एक वाहन से शव को बस्ती भेज दिया गया है, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Comment