दबंगों ने जलाई गरीब की झोपड़ी, बाल-बाल बचे बच्चे

ललितपुर

ललितपुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट बी.न्यूज़

मामला थाना बार अंतर्गत ग्राम टोड़ी का है जहां एक गरीब परिवार के मकान में दबंगों ने आग लगा दी मकान के अंदर मौजूद दो छोटे छोटे ननिहालों ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचायी ग्राम टोडी निवासी संतोष पुत्र मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि दिनांक 28-02-2023 को ललितपुर कोर्ट में तारीख पर गया था|

रात हो जाने के कारण वह वहीं पर अपने रिश्तेदार के यहां रुक गया हमारे घर में दो छोटे छोटे बच्चे अनुष्का एवं सौरभ मौजूद थे तभी हमारे गांव के नंदू पुत्र बालू कुशवाहा, लक्ष्मन पुत्र बालू कुशवाहा, महेंद्र पुत्र लक्ष्मन कुशवाहा|

कृष्णा पुत्र नंदू कुशवाहा आए और गाली गलौज करने लगे हमारे बच्चों ने मना किया तो हमारे मकान में आग लगा दी जैसे तैसे बच्चों ने भागकर अपनी जान बचायी सुबह हमने थाना बार जाकर एक प्रार्थना पत्र पुलिस को सौंपा।

Leave a Comment