विभिन्न स्थलों में चल रही धार्मिक कथाओं में शामिल हुए विधायक चौधरी सुजीत सिंह

बी न्यूज़ की रिपोर्ट चौरई से मनोज यादव

धूमधाम से निकली शिव जी की बारात में घराती बनकर द्वारचार में बारात का किया भव्य स्वागत।

शिव मंदिर के पास चबूतरा निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹50000 एवं सांसद निधि से ₹50000 की राशि की घोषणा की।

चौरई- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुरचाढाना एवं पिपरियारत्ती में आयोजित संगीेतमय श्रीमद् भागवत कथा, ग्राम राजलबाड़ी में आयोजित संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा एवं प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों सहित शामिल हुए माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह। व्यासपीठ को नमन कर व्यास गादी पर विराजमान महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि के लिए कामना की। ग्राम राजलबाड़ी में संगीतमय श्री शिव महापुराण एवं प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर धूमधाम से निकली शिव जी की बारात में घराती बनकर द्वारचार में बारात का भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में कहां की हमारे क्षेत्र में कहीं रामकथा तो कहीं दुर्गा तो कहीं शिव महापुराण कथाओं के आयोजन हो रहे हैं हमारा पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है आयोजन के लिए ग्रामवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया एवं ग्राम में चबूतरा निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹50000 एवं सांसद निधि से ₹50000 की राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, बेजू वर्मा, नवीन पटेल, तीरथ सिंह ठाकुर, बंटी पटेल, ऋषि पटेल, रतिराम वर्मा संजय उसरेठे, राजेश पटेल, शिशुपाल पटेल, अंकित पांडे, धीरज खंडेलवाल, रॉवि सिंह ठाकुर, गोलू पटेल, आशीष वर्मा, हर्ष विश्वकर्मा, आनंद पटेल, सादिक अली मीर, योगेश पटेल, सागर वर्मा, सचिन वर्मा, प्रीतम वर्मा, अविनाश शर्मा, रमाशंकर जी, पंकज वर्मा, सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु माताएं बहने उपस्थित रहे।

Leave a Comment