माँ और बुआ के झगड़े ने छीन लिया मासूम की जिंदगी |

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गाँव में रविवार रात बुआ ने अपनी मासूम सी 3 साल की भतीजी का गला दबाकर हत्या कर दी | राज छिपाने के लिए बालिका का शव चारपाई के नीचे छिपाकर कमरे में ताला बंद कर दिया | सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव को अपने कब्जे में ले लिया |

सुल्तानपुर जिले में एक युवती ने अपनी भाभी का गुस्सा अपनी भतीजी पे उतार दिया | भाभी से झगडा करने के बाद अपनी 3 साल की भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी | उसने पहले भतीजी को जमीन पर पटक पटक कर घायल कर दिया | फिर उसका गला दबा दिया | और उसकी मौके पे मौत हो गई | मौत के बाद बुआ ने भतीजी को चारपाई के नीचे छुपा दिया और अपना कमरा बंद करके आँगन में बैठ गई |

माँ काफी देर तक बच्ची को ढूढती रही लेकिन बुआ कुछ नहीं बोली | जब माँ ने उससे कमरा खोलने के लिए कहा तो वह घर से भाग गई | उसके बाद माँ को शक हुआ | उसने पूरी बात अपने मायके वालों को बताई | साथ ही कुछ गाँव वालो को भी घर पर बुलाया | इसके बाद कमरे का दरवाजा तोडा गया | वहा बच्ची का शव चारपाई के नीचे पड़ा मिला |

उसके सिर पर चोट के निशान थे गले पर भी निशान पड़े थे | परिवार के लोग बच्ची को अस्पताल ले गए | जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | यह पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाने अर्जुनपुर गाँव का है |

परिवार वालों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी |मौके पर पहुची पुलिस ने माँ की तहरीर पर बुआ अर्चना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया हैं | बच्ची की हत्या देर रात रविवार को की गई हैं | पुलिस ने अर्चना को गिरफ्तार कर लिया है | बच्ची का नाम गुडिया था गुडिया 2 बहन 1 भाई थे |

जयसिंह पुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया की हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया गया हैं | उसको जेल भेज दिया गया हैं | बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बच्ची के सिर और गले पर चोट के निशान है |

Leave a Comment