हाई टेंशन तार की चपेट में आने से माँ बेटे की हुई दर्दनाक मौत |

बदायूं

बदायूं से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

बदायूं में 11 केवी हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से महिला और उसका बेटा करंट की चपेट में आ गया | दोनों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई | पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है |

मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की यह पूरा मामला बदायूं का है जहा पर 11 केवी की हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से महिला और उसका बेटा करंट की चपेट में आ गया जिससे उन दोनों की दर्दनाक मौत हो गई | पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है |

बदायूं जनपद के क़स्बा उसावां की नौनामाई में मार्ग पर वार्ड नंबर 3 में 11 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर मकान के पीछे खेत में जा गिरा | देर रात करीब 2.30 बजे राजेंद्री देवी (65) वर्ष पत्नी आशाराम राठौर शौच के लिए खेत में गई तो करंट की चपेट में आ गई |

बेटा उमेश (35) वर्ष अपनी माँ को तड़पते देख बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी करेंट की चपेट में आ गया | मृतक का भाई दोनों को खेत में पड़ा देख तो इसकी सूचना बिजली विभाग को देने की कोशिश की लेकिन किसी ने उसका फोन नहीं उठाया गाँव वाले साथ मिलकर बिजली घर पहुच गए | दरवाजा बंद मिलने से बहुत देर तक दरवाजा खटखटाते रहे | और आवाज लगाते रहे |

मृतक का भाई कहता रहा की माँ और भाई करेंट की चपेट में आ गए है | शटडाउन दे दो | काफी देर के बाद आवाज पहुची तो शटडाउन दिया गया | लेकिन तबतक माँ और बेटे की दर्दनाक मौत हो चुकी थी |

Leave a Comment