नगर पंचायत ढकवा में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी का हुआ भव्य स्वागत |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

  • दुबारा जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर किया स्वागत

प्रतापगढ़ जनपद के ढकवा नगर पंचायत में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक(युवा) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी के नगर पंचायत ढकवा में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। दुबारा जिलाध्यक्ष बनने के बाद नगर पंचायत ढकवा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलेश पांडे एवं प्रदीप गौतम ने कई साथियों के साथ जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी का माला पहनकर स्वागत किया एवं जिंदाबाद के नारे लगाए।

बता दें एक सप्ताह पूर्व ही दिनेश तिवारी को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (युवा) का दुबारा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भैया, प्रदेश अध्यक्ष माननीय विनोद सरोज एवं विधान परिषद सदस्य माननीय गोपाल जी सहित पूरी पार्टी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी का नए सिरे से गठन किया जाएगा।

बूथ स्तर,ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर नए कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को पार्टी से जोड़ा जाएगा एवं उनकी क्षमता के अनुरूप उन्हें पदभार दिया जाएगा तथा निष्क्रिय पदाधिकारी को पार्टी में प्रमुख स्थान नहीं दिया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर ही पार्टी की नई गठन की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से अरुण मिश्र, प्रवीण गौतम, वरिष्ठ नेता छोटे लाल गौतम, रवि यादव , अजय उपाध्याय, सुरेश यादव, प्रिंस सिंह, प्रधान शर्मा एवं उदित नारायण उपाध्याय सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Comment