साल भर पहले गड़े खम्भे पर नहीं लगा बंद केबल, ग्रामीणों में आक्रोश |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में साल भर पहले गड़े खंभे पर बंद केबल नहीं लगाया गया।जिससे लोकल फाल्ट सहित अन्य समस्याएं बनी हुई है। इस बात को लेकर उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

उडैयाडीह विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत आरडीएसएस योजना के तहत गांवों के एलटी लाइन के विधुत खम्भे बदलकर उस पर बंद केबल लगाने की योजना है। लेकिन विभाग के ठेकेदारों ने परमीपट्टी,जोलहापुर,पूरे धना,मैनहा ,दुखियापुर , बेलसंडी,चदुआपटी धरमपुर,उडैयाडीह के गांवों में विद्युत पोल लगभग साल भर पहले खड़ा कर दिया | लेकिन अभी तक उस पर केबल नहीं लगाया गया।

जिसमें उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी है।इस संबंध में उडैयाडीह विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता जयराज राजपूत ने बताया आरडीएसएस से केबल लगवाने के लिए कई बार कहा गया लेकिन अभी तक लगाया नहीं गया।वहीं आरडीएसएस के अधिकारी बालमुकुंद सिंह ने बताया कि जल्द ही विद्युत खम्भे पर केबल लगा दिया जाएगा।

Leave a Comment