जौनपुर
जौनपुर से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी हैं | उनकी जमानत के कागज़ सत्यापन होकर बरेली जेल पहुच जायेंगे |
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है | उनकी जमानत के कागज़ सत्यापन होकर बरेली जेल पहुच जायेंगे | वह बुधवार को जेल की सलाखों से बाहर आ सकते है | वहीँ सपा विधायक अभय सिंह ने धनंजय सिंह को उत्तर भारत का सबसे बड़ा डान बताकर खलबली मचा दी है |
प्रयागराज हाईकोर्ट से मिल चुकी है जमानत |
नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण रंगदारी मागने और गालियाँ और धमकी देने के आरोपी जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत हाईकोर्ट ने मंजूर की है | लेकिन उनको ट्रायल कोर्ट से मिली सात साल की सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया हैं | इससे पूर्व सांसद के राजनितिक भविष्य को लेकर भी संकट खड़ा हो सकता हैं |
हाईकोर्ट की जमानत के बाद उन्हें कोर्ट से उसकी प्रमाणित प्रति मिल गई हैं | इसके बाद बेल बांड भरने की औपचारिकता पूरी की जा रही है | बुधवार को पूर्व सांसद जेल से बाहर आ सकते है |
जेल में बंद घनंजय की पत्नी कराएंगी नामांकन
जौनपुर में 29 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है | लेकिन पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह जेल में बंद है | हालांकि धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी को बसपा ने जौनपुर लोकसभा से प्रत्यासी घोषित किया है | धनंजय सिंह के जेल से निकलने के बाद ही अब उनकी पत्नी नामांकन कराएंगी | इसीलिए तेजी से जमानत के बाद की सभी औपचारिकताए पूरी की जा रही हैं |