प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में कमरे के भीतर रखा भूंसा पशुओं को डालने के लिए निकाल रही वृद्ध को जहरीले सर्प ने डंस लिया। परिजन इलाज के लिए लेकर सीएचसी पहुंचे जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बसौली गांव की रहने वाली राम प्यारी देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी शिवप्रसाद सिंह पशुओं को डालने के लिए भूंसे के कमरे से भूंसा निकल रही थी।
इस दौरान उसे जहरीले सर्प ने डंस लिया। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए लेकर सीएचसी पट्टी पहुंचे जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में वृद्ध की मौत हो गई। मौत के पश्चात परिजन वृद्ध के शव लेकर घर आए। और शव के अंतिम संस्कार के लिए लेकर इब्राहिमपुर घाट के लिए रवाना हो गए।
वृद्ध की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। वही शोक संवेदना जताने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।