मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर. के. अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज़
सागर में बेमौसम बारिश और भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। फसलों के तबाह होने की खबर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सागर जिले में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे।
उन्होंने चुनावी साल में फसलों का निरीक्षण करते हुए किसानों के लिए राहतभरी घोषणाएं की। फसलों के साथ मवेशी और मुर्गा-मुर्गी का भी मुआवजा दिलाए जाने की बात कही। किसानों को नुकसान का मुआवजा और फसल बीमा दोनों से राहत दिलाई जाएगी।
सीएम चौहान ने जिले में बीना तहसील के ग्राम रूसल्ला पहुंचकर ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का निरीक्षण किया,उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से गेहूं, चना, मसूर की फसल के 50% से ज्यादा नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
इसके अलावा जहां आकाशीय बिजली गिरने से जिन किसानों की जान गई है, उनके परिवार वालों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गाय, बैल, भैंस की के लिय 37 हजार, बछड़ा-बछिया के 20 हजार रुपए, भेड़ बकरी के लिए 4 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। मुर्गा-मुर्गियों पर 100 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।